40 प्रधान आरक्षक बनेंगे सहायक उपनिरीक्षक

Listen to this article



पदोन्नति का रास्ता साफ

सूची जारी

 

जनपथ टुडे 2 मार्च अपराध अनुसंधान के दौरान विवेचकों की कमी से जूझ रहे जिला पुलिस के लिए अच्छी खबर है कि शासन ने POLICE REGULATION ACT में संशोधन कर उच्चतर पदनाम पर कार्यवहन का प्रावधान लागू कर दिया है।जिसके तहत प्रथम चरण पर डिंडोरी जिले में पदस्थ लगभग 40 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक(ASI) पदनाम पर पदोन्नति देते हुए सूची जारी कर दी गई है। जिससे कनिष्ठ पुलिस बल में खुशी देखी जा रही है। अनुभव, सेवा काल के आधार पर पात्र सभी पदोन्नत कर्मचारियों को उच्च पद नाम के अनुरूप वर्दी, अधिकार और सम्मान की पात्रता होगी। जबकि वेतन बढ़ोतरी का मामला फिलहाल अटका हुआ है। गौरतलब है कि 2016 से पदोन्नति पर रोक लगी हुई है और मार्च 2020 से ही बड़ी संख्या में police अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इससे पुलिस महकमे में आपराधिक मामलों की जांच की गति धीमी होने लगी थी। जिसे देखते हुए राज्य शासन ने एक्ट में संशोधन किया है। अब कनिष्ठ अधिकारी रिक्त वरिष्ठ पदों का कामकाज न्यायालय आदेश के अधीन शर्तो के साथ संभाल सकेंगे।






Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000