
जिला मुख्यालय में हुई तेज बारिश
दिन में ही रात जैसे अंधकार में डूबा शहर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 दिसंबर 2021, सुबह से बदलते मौसम के मिजाज के साथ-साथ दोपहर 2:00 बजे के लगभग शहर में लगभग पूरी तरह अंधकार छा गया। हवाओं के साथ हुई बरसात और गहरे काले बादलों के छाने से इतना अधिक अंधेरा था कि सड़क पर गुजरने वाले वाहनों को लाइट का सहारा लेना पड़ा।
जिले में हमेशा भारी बरसात होती है किंतु दिन में इस तरह का अंधेरा नहीं देखा जब वाहन सड़क पर लाइट जला कर निकलते हुए देखे गए हो। खासी तेज बारिश के साथ जिला मुख्यालय की सड़कों पर पानी भर गया वहीं लोगों की आवाजाही प्रभावित होने के साथ अब भी हल्की बरसात जारी है।