
करंजिया में रही हनुमान जयंती की धूम
गनी खान –
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 अप्रैल 2023, गुरुवार को करंजिया नगर में हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बाजार मोहल्ला दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, रैन बसेरा स्थित हनुमान मंदिर व सिद्ध बाबा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
रेन बसेरा स्थित हनुमान मंदिर में युवा समिति द्वारा सर्वप्रथम रामायण का पाठ बुधवार की रात से प्रारंभ करके गुरुवार को समापन किया गया। जिसके पश्चात गुरुवार हनुमान जयंती के दिन पूजा पाठ एवं हवन का कार्यक्रम तत्पश्चात 3 बजे से महाप्रसाद भंडारे वितरण किया गया। शाम 5 बजे से गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन डिपो बावली तिराहा से लेकर करंजिया बाजार टोला, नीचे टोला तक भव्य शोभयात्रा यात्रा निकाली गई। जिसमें गोरखपुर से आए हुए भक्तगण, नगर के सभी लोग महिला पुरुष बच्चे युवा एवं गणमान्य शामिल हुए। बच्चों ने खूबसूरत झांकियां प्रस्तुत की व भडारे का कार्यक्रम सिद्ध बाबा स्थित हनुमान मंदिर, रैन बसेरा स्थित हनुमान मंदिर में चलता ही रहा। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर नीचे टोला में भंडारे का आयोजन शाम से लेकर रात्रि 11 बजे तक भव्य रूप से चलता रहा।