
2 बसें जप्त, 15 वाहनों से वसूले गए 20 हजार रूपए आरटीओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 फरवरी 2021, सीधी में हुए हादसे के बाद परिवहन मंत्री के निर्देशों पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे द्वारा जांच अभियान चला कर यात्री वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 15 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 20 हजार रूपए जुर्माना वसूल किए जाने की जानकारी मिली है। वहीं दो बसें जप्त की गई है। बस क्रमांकM P – 20 – P – 0109, MP – 17 – P – 0373 को जिला परिवहन अधिकारी द्वारा जप्त कर आरटीओ कार्यालय भेजा गया।
जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में परिवहन विभाग द्वारा औचक निरीक्षण कर यात्री वाहनों की पड़ताल की जा रही है। बिना परमिट, बीमा, फिटनेस के चलने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। आज की है कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे, पीके प्रधान, पवन तिवारी आरक्षक धीरेन्द्र पासी आदि शामिल रहे।