
बाइक चोर गिरोह से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद
तीन आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 अक्टूबर 2021, रविवार को कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह से चोरी की 3 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी CK सिरामे ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती बाईक चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। जिसके एवज में रविवार को सूचना प्राप्त हुई की नर्मदा पुल पार मुड़की रोड पर एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा। जिससे पूछताछ में अपना नाम सुधीर बर्मन निवासी देवरा बतलाते हुये स्वीकार किया कि उसने शनिवार की दोपहर नर्मदा गंज से बाइक क्रमांक MP 52 MC 9092 को चुराया था। उक्त वाहन के मालिक पवन धारवेय ने चोरी की शिकायत कोतवाली में दर्ज करवाई थी। वहीं एक अन्य सूचना पर पुलिस ने रंहगी रोड पर सूरज बर्मन निवासी केवलारी को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है, आरोपी सूरज ने बताया कि बिना नंबर की हीरो होंडा कंपनी की बाइक उसने फरवरी में मेहंदवानी थाना के कठौतिया गांव में एक घर के आंगन से चोरी की थी। पुलिस को तीसरी सफलता खैरदा गांव में प्राप्त हुई है। यहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी अमर नंदा निवासी पड़रिया डोंगरी बजाग को बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। अमन आदतन चोर बताया गया है। जिसके कब्जे से चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपी अमन ने यह बाइक अमठेरा ग्राम थाना शाहपुरा से चोरी करने की जानकारी पुलिस पूछताछ के दौरान दी है। शाहपुरा थाना में उक्त बाईक चोरी का प्रकरण भी कायम है। पूरी कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक हरिसिंह ओयाम, अखिलेश श्रीवास, प्रधान आरक्षक हरनाम सिंह, ग्राम रक्षा समिति सदस्य भानु प्रताप राजपूत, कृष्णकांत मसकोले, पवन कुमार पनिका की अहम भूमिका रही।