
टीआरआईएफ संस्था द्वारा 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किये गए
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 12 जून 2021, डिंडौरी जिले में कार्यरत सामाजिक संस्था टीआरआईएफ ने कलेक्टर रत्नाकर झा की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकासखण्ड अमरपुर और समनापुर के लिए 10-10 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। आक्सीजन कंसंट्रेटर मिलने से कोरोना संक्रमण से पीडित मरीज को उपचार के दौरान आक्सीजन की आपूर्ति की जा सकेगी। इससे कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों का सफल उपचार होगा। कलेक्टर श्री झा ने आक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने के लिए टीआरआईएफ संस्था को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेश मरावी, डीपीएम विक्रम सिंह ठाकुर एवं टीआईआरएफ के सदस्य मौजूद थे।