
“सौभाग्य योजना” अंतर्गत मीटर वाचक द्वारा ग्रामीणों से वसूली किए जाने के आरोप
जनपथ टुडे,डिंडोरी, 23 जुलाई 2020,बजाग विकासखंड अंतर्गत सुनहादादर के ग्रामीणों ने मीटर वाचक अब्दुल हमीद अंसारी द्वारा सौभाग्य योजना अंतर्गत विद्युत कनेक्शन देने व मीटर लगाए जाने के नाम पर अवैध वसूली किए जाने के आरोप लगाए हैं। एक लिखित आवेदन में ग्राम के लगभग 20 लोगों ने 150 से 1500 रुपए तक लोगों से वसूल किए जाने की बात कही है। लोगों का आरोप है कि मीटर वाचक द्वारा कनेक्शन हेतु शुल्क जमा करने की बात कह कर लोगों से राशि वसूली गई और जब गांव में उससे इसकी रसीद मांगी जाती है तो मीटर वाचक कनेक्शन काटने की धमकी देता है। उसका कहना है कि काम ठेकेदारी पर उन्हें दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें यह बात अभी पता चली है कि सौभाग्य विद्युत योजना के कनेक्शन और मीटर निशुल्क लगाया जाता है जबकि उनसे इसके लिए मीटर वाचक द्वारा पैसे वसूले गए है। उल्लेखनीय है कि मीटर वाचक ने ग्राम के सरपंच से भी ₹1000 वसूल लिए है।
ग्रामीणों की विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग है कि पूरे प्रकरण की जांच कराकर गांव के गरीब लोगों की राशि वापस करवाई जाए तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए