
मांडागौर में ट्रैक्टर पलटा, हादसे में एक की मौत
(संतोष अहिरवार – हरी सिंह)
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18, फरवरी 2021, थाना समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सरईमाल के ग्राम मांडागौर निवासी सुनील परस्ते की ट्रैक्टर पलटने से, मौत मौत ही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरई माल माल के पोषक ग्राम मांडागौर के निवासी सुनील परस्ते पिता संतराम परस्ते, जाति प्रधान, उम्र 45 वर्ष अपने ट्रैक्टर से ईट बनाने मिट्टी लेने के लिए जा रहा था तभी मोड़ पर पिकअप को साइड देते वक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही सुनील परस्ते की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। घटना 18 फरवरी, गुरुवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे की बताई जाती है।
स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी 100 डायल को दी गई, जिसके घटनास्थल पर पहुंचने पर सुनील परस्ते को मृत हालत में निकाला गया। पंचनामा बना शव का पोस्टमार्टम करा कर शव मृतक के परिवारजनों को सौंप दिया गया है।