
विक्रमपुर क्रिकेट प्रतियोगिता में गोपालपुर टीम बनी विजेता, 25 हजार रूपए का ईनाम जीता
जिला पंचायत अध्यक्ष ने विजेताओं को दिए पुरूस्कार
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 दिसंबर 2020, विक्रमपुर मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाईनल मैच खेला गया। जिसमे गोपालपुर और विक्रमपुर की टीमों के बीच टास ऊछाला गया टास गोपालपुर ने जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 15 ओवर मे 135 रन बनाए। मोनू पडवार 34 रन, पिन्केश 30 रन, और सन्तू ने 29 बनाऐ।
135 रन का पीछा करते हुऐ विक्रमपुर टीम 118 रन ही बना पाऐ। गेंदबाजी करते हुऐ गोपालपुर टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ पिन्केश पडवार ने तीन विकेट, सन्तोस 3 वीकेट, मोनू पडवार एक वीकेट लेते हुऐ। लगभग महीने भर से चल रहे टुर्नामेंट मे प्रथम वीजेता गोपालपुर टीम बनी। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम ने अपनी पहचान बनाई है। गोपालपुर टीम ने 17 रनो से विक्रमपुर को हरा कर पहला ईनाम जीत लिया। गोपालपुर के सभी खिलाडी बहुत अच्छा खेले, कप्टान गोवर्धन सारीवान ने बताया की सभी खिलाडियो का अच्छा सहयोग रहा।जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे द्वारा सील्ड एव ईनाम की नगद राशि दी गई। गोपालपुर टीम के कोच रूपेश सारीवान है, मैन आफ द मैच मोनू पडवार रहे।