
अमरपुर में बीज के लिए भटक रहे किसान
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 30 जून 2020, जिले के किसान खाद और बीज के लिए भटक रहे है। आज अमरपुर में किसान कृषि विभाग के कार्यालय में बड़ी संख्या में जमा दिखाई दे रहे है और उन्हें कई दिनों से बीज के लिए भटकाए जाने के आरोप लोग लगा रहे है।
यहां जमा किसानों का आरोप है कि वे लोग सुबह से आ कर बैठे है और 12 बजे तक किसी का न तो पता है न बीज का वितरण चालू किया गया है, लोगो को कहना है कि वे लगातार परेशान हो रहे है और बीज उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
वहीं विभाग के जिम्मेदार लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पर्याप्त बीज उपलब्ध है और वितरित भी किया जा चुका है। उड़द और अरहर की मांग अधिक है और बीज महगा होने के कारण विभाग के द्वारा मंगवाया नहीं जा रहा है। विभाग की जानकारी के विरूद्ध लोग यहां बीज उपलब्ध न होने लोगो को परेशान किए जाने के आरोप लगा रहे है।