
टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को नोटिस जारी, निलंबन प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने निर्देश
परियोजना अधिकारी समनापुर विपिन डेहरियाका निलंबन प्रस्ताव कमिश्नर को भेजने के निर्देश
जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति मनोज श्रीवास्तव को भी नोटिस जारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 सितंबर 2021, जिला कलेक्टर रत्नाकर झा ने टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने और लगातार अनुपस्थित रहने के कारण परियोजना अधिकारी समनापुर विपिन डेहरिया के विरूद्ध उनका निलंबन प्रस्ताव कमिश्नर जबलपुर को भेजने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार से बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति मनोज श्रीवास्तव को भी नोटिस जारी करने कहा है। जिला कलेक्टर ने टीकाकरण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण टीकाकरण नोडल अधिकारी करंजिया सेक्टर (बीईओ) मदन सिंह परस्ते और परियोजना अधिकारी श्रीमति ललिता चंचल के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।