
लाखों की लागत से बना शासकीय हाई स्कूल भवन हुआ अनुपयोगी
देवसिंह भारती :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22अगस्त 2020, अमरपुर, शासन द्वारा शुरू किया गया शिक्षा के अधिकार का कानून लागू कर सभी को शिक्षा मिले वह भी अच्छे वातावरण में इसी वजह से शाला भवन निर्माण जिस परिसर में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो। इसी पालन करते हुए जनपद शिक्षा केन्द्र अतंर्गत ग्राम भानपुर में एक हाई स्कूल भवन का निर्माण वर्ष 2012 में पूर्ण हो चुका था। भवन 65.00 लाख रुपये की लागत से निर्मित किया गया हैं। परन्तु आश्चर्य की बात तो यह हैं कि ग्राम भानपुर में हाई स्कूल स्वीकृत ही नहीं फिर भी शासन की लापरवाही के कारण भवन बनकर तैयार होने के पश्चात 8 वर्ष बीत चुके हैं। जो कि अभी तक 65.00 लाख रुपयों से बने इस शासकीय भवन का किसी भी तरह का उपयोग ही नहीं किया जा रहा हैं। भवन बन कर अब खण्डर में तब्दील होने की कगार पर हैं और भवन तक पहुॅचने के लिए मार्ग भी नहीं हैं बारिश के मौसम में यहाॅ तक पहुॅचना मुश्किल काम ही हैं।
जहाॅ स्कूल ही स्वीकृत नहीं हैं वहाॅ भवन निर्माण कैसे स्वीकृत किया यह ग्रामवासियों की समझ से परे हैं। इस लापरवाही के लिए दोषी कौन हैं। जिसकी वजह से शासन के इतनी भारी भरकम रुपयों की होली खेली गई, शासन प्रशासन 8 वर्ष बीतने के बाद भी अनजान हैं या किसी को इस भवन निर्माण की जानकारी ही नहीं हैं।
इसी प्रकार कमकोमोहनियाॅ में कन्या हाई स्कूल भवन ही नहीं हैं किन्तु शासन द्वारा कन्या छात्रावास भवन का निर्माण करा दिया गया वह भवन भी वर्षो तक अनुपयोगी ही पड़ा रहने के बाद में बालक आश्रम का संचालन किया जाने लगा कारण कि बालक आश्रम भवन जीर्णषीर्ण हो चुका था इस कन्या छात्रावास भवन का किसी तरह उपयोग हो तो रहा हैं। परन्तु हाईस्कूल भानपुर तो पूर्णतः अनुपयोगी ही साबित हो रहा हैं।