
मॉडल कॉलेज के 6 विद्यार्थियों का युवा पंचायत के लिये चयन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जुलाई 2022, शहीद चंद्रशेखर की जयंती पर आयोजित होने वाले युवा महापंचायत की तैयारियों के लिये शासकीय आदर्श महाविधालय में शनिवार को विद्यार्थियों का स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस दौरान समुह चर्चा, वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 6 विद्यार्थियों का चयन जिलास्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया।युवा महापंचायत का जिला स्तरीय आयोजन सोमवार को अग्रणी कॉलेज शासकीय चंद्र विजय महाविधालय में आयोजित किया जावेगा।