
पुलिस लाइन में तैयार किया गया कोविड केयर सेंटर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 जून 2021, पुलिस जवानों के कोरोना से पीड़ित होने की दशा में उपचार हेतु पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। डिंडोरी पुलिस लाइन में बनाए गए इस सेंटर का नाम शहीद विष्णुपाल स्मृति कोविड केयर सेंटर है। यहां कोरोना पीड़ित पुलिसकर्मियों की देखरेख और इलाज होगा।
एसपी संजय सिंह के निर्देशन में कोरोना पीड़ित हो रहे पुलिस जवानों की उचित देख रेख और उपचार की व्यवस्थाएं इस केंद्र में की गई है। उन्होंने कहा कि अब पुलिसकर्मियों की आसानी से कोरोना संक्रमण से बचा सकेंगे।
ASP विवेक कुमार लाल ने कहा कि पुलिस बल और कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होगा यह सेंटर, SDOP रवि प्रकाश कोल ने कहा कि पुलिस लाइन में स्थापित किया गया कोविड केयर सेंटर वरिष्ठ अफसरों की मेहनत का फल है जिससे पुलिस बल को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस रक्षित केंद्र में तैयार किए गए इस सेंटर में 10 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और संक्रमित मरीज के लिए सभी सुविधाए है साथ ही पुलिस कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन बेड्स भी तैयार है |