
ग्रामीण सड़क का रखरखाव नहीं होने से परेशान होते ग्रामीण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 सितंबर 2021, डिंडोरी से मंडला रोड से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत जल्दा मुड़िया तक पक्की सड़क पर गांव के पास एक अंधे मोड़ पर पूरे रोड पर कीचड़ जमा होने से फिसलन के कारण कई बाइक सवार गिरकर चोटिल होते है।
ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा
नियमानुसार निर्माण स्थल पर लगे बोर्ड पर अधूरी जानकारी अंकित है। शिकायत या सुधार हेतु कोई संपर्क नंबर तक नहीं है।
यदि वर्षा पूर्व सड़क के किनारे नाली बना दी जावे तो पानी का ठहराव न होता, न ही कीचड़। वर्षवार राशि व्यय करने का प्रावधान है परंतु कोई कार्य नहीँ किया गया जब से सड़क बनी है। सिर्फ वर्षाकाल के बाद झाड़ियां कटवा कर अपने दायित्वों का विभाग इतिश्री कर लेते है और ठेकेदार को भी उसके दायित्व से अधिकारी मुक्त कर देते हैं जिसके चलते हैं ठेकेदार द्वारा सड़क बनने के बाद से आज तक कोई भी ना तो मरम्मत कार्य किया गया न पानी निकासी की व्यवस्था इसके चलते ग्रामीणजन अत्यधिक परेशानी का सामना कर रहे है।
विनोद ठाकुर