
समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन को हटाने ग्रामीण हुए लामबंद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 फरवरी 2022, ग्राम पंचायत पंडरीटोला, शहपुरा के ग्राम पंडरी टोला रैयत व माल और हर्राटोला के ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान संचालक पर गड़बड़िया करने के आरोप लगाते हुए सेल्समैन को तत्काल हटाए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा लापरवाही करने व राशन वितरण में गड़बड़ियों की शिकायत 24/08/2021 को भी गई थी, जिसकी जाँच शहपुरा के अधिकारी जयन्त उसराठे द्वारा की गई थी जिससे ग्रामवासी संतुष्ट नहीं है।
दुकान संचालक द्वारा माह जनवरी में सिर्फ 5 किलो राशन दिया जा रहा है जबकि अन्य आसपास की राशन दुकानों में अधिक सामग्री दी जा रही है। इस संबंध में दुकान संचालक से पूछताछ करने पर FIR पुलिस चौकी मेहंदवानी में कराने की धमकी दी जाती है। ग्रामीण उपभोक्ताओं से दुकान संचालक के सास और ससुर विवाद करते है जिससे लोग परेशान है अपनी समस्या का समाधान तक नहीं कर सकते। दुकान से राशन ठीक से वितरित नहीं किया जाता अतः
पिछला शेष जो राशन वितरित नहीं किया गया है वह राशन ग्रामीणों को दिलवाया जावे। साथ ही शासकीय उचित मूल्य बहादुर के द्वारा राशन वितरण की व्यवस्था की जावे ताकि समय पर ग्रामीणों को उचित ढ़ंग से राशन प्राप्त हो सके।