
शिवाला घाट, लिखनी मझियाखार में अवैध रेत सहित दस ट्रैक्टर पकड़े गए
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 सितंबर 2020 गाड़ासरई थाना अंतर्गत आज बड़ी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग और पुलिस ने 10 ट्रैक्टर पकड़े है गए है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाला घाट और अन्य जगहों से पुलिस ने दविश देकर ट्रैक्टरों को पकड़ा है और कार्यवाही अभी जारी है वहीं थाने के सामने लगभग 100 से 150 लोगो की भीड़ टेक्टर मालिकों के साथ थाने पर पहुंचे बताए जा रहे है। अब तक खुले आम अवैध रेत उत्खनन करने वाले अब तक बिल्कुल निरंकुश हो कर काम करते आ रहे है और आज की कार्यवाही के बाद उनमें भारी बेचैनी है और वे अपनी नाराज़गी दिखा रहे है तथा पुलिस और खनिज विभाग पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे है।
गाड़ासरई थाने से संजय सोनवानी व खनिज अधिकारी ने कार्यवाही की पुष्टि की है।