
सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 जुलाई 2020, शाहपुरा थाना अंतर्गत उमरिया रोड में सचोली धनगांव के नजदीक एक अधेड़ की साइकिल से गिरने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक ब्रजकिशोर परस्ते पिता शाहकरण उम्र 40 साल निवासी चरगवा जिला उमरिया पत्नी के साथ साइकिल में सवार हो शाम लगभग 4 बजे अपनी ससुराल कस्तूरी पिपरिया शहपुरा आ रहा था, इसी दौरान घाट में साइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों पति-पत्नी पटरी पर जा गिरे। घटना में पत्नी को मामूली चोटें आई हैं वही ब्रजकिशोर को सिर में गंभीर चोट लगी जिस की मौके पर मौत हो गई, घटना के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यवाही की गई।