
धान खरीदी केंद्र में किसान की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 दिसंबर 2020, लैंप्स सरहरी अन्तर्गत धान खरीदी उपकेंद्र खरगहना में धान विक्रय करने गए किसान की मौत हो जाने की खबर सूत्रों से प्राप्त हो रही है। ग्रामीणों के मुताबिक कृषक फत्ते सिंह पिता गप्पु शुक्रवार सुबह लगभग 8बजे अपनी धान लेकर उपकेंद्र खरगाहना पहुंचा था जहां प्रबंधक ने किसान को धान में कचरा होना बताते हुए सफाई करने की बात कहीं। कृषक ने पूरे दिन भूखे प्यासे अपनी धान को छन्ना और पंखा लगाकर सफाई करता रहा और लगभग 4बजे उसकी धान तोलना जब शुरू किया जाता तभी अचानक किसान जमीन में गिर पड़ा। मौजूद लोगो ने उसे उठाने का प्रयास किया लेकिन वह दम तोड़ चुका था ।इसी दौरान परिजन उसके लिए भोजन लेकर पहुंचे थे।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतक किसान को उसको परिजन घर लाया जिसके बाद प्रबंधक ने लेवर लगाकर किसान की धान तोल कर गोदाम में डंप करवा दी ऐसी जानकारी मिली है।
गौरतलब है कि शासन उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है पर वास्तव में उपार्जन केंद्रों में पीने के पानी, किसानों के बैठने तक की व्यवस्था नहीं है किसान घंटो उपार्जन केन्द्रों पर परेशान होते है। उक्त मामले में किसान कि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है वह पहले से अस्वस्थ था या फिर किन्हीं और वजह से हुई किसान कि मौत? जिले के उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए किसी तरह की सुविधाएं नहीं है और इस वर्ष धान खरीदने हेतु अपनाई जा रही प्रक्रिया से किसान हलकान है जिसका पूरे जिले में किसानों तथा संगठनों द्वारा लगातार विरोध दर्ज करवाया जा रहा है।