वनग्राम डोभी और डुलहरी के लोगों के बीच पतालडोभी कछार को लेकर हुआ संघर्ष

Listen to this article

दो गुटों के बीच जमकर चले लट्ठ

पुलिस कर रही मामले कि विवेचना

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 फरवरी 2022, मेहंदवानी विकासखंड अन्तर्गतवनग्राम डोभी और डुलहरी के लोगों के बीच पतालडोभी कछार को पिछले दिनों जमकर संघर्ष हुआ। एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की खड़ी फसल को जानवरो से चराए जाने को लेकर विवाद इतना बढ़ा किं कर लाठी डंडे चले। घटना के बाद उक्त शासकीय भूमि पर कृषि करने वाले लोगों ने डूलहरी के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट का मामला मेहंदवामी थाने में दर्ज करवाया है। 7 फरवरी को घटी इस घटना को लेकर पुलिस विवेचना कर रही है।

यह है पूरा मामला

मामले में दर्ज कराई गई शिकायत इस प्रकार है :- मै धोबी सिंह पट्टा वनग्राम डोभी में रहता हूं, कास्तकारी का काम करता हूँ। हमारा ग्राम वनग्राम डोभी से लगा जंगल है। जंगल के आसपास कछार है, जिसे पतालडोभी कछार कहते है। उसी भूमि में हमारे गांव के 35-40 लोग दो तीन पीढ़ी से खेती करते आ रहे है। पर ग्राम डुलहरी के कुछ लोग हमारा चारागाह जंगल कछार है, कहकर जबरन विरोध कर फसल को मवेशियों से चरा डालते है। पताल डोभी कछार में अभी हमारे गांव के लोग लगभग 150 एकड जमीन में खेती किये है। जिसमें चना, मसूर, मटर, अलसी का फसल लगी है। दिनांक 07/02/2022 के 12:30 बजे करीबन ग्राम डुलहरी के राजाराम , पूसू धुर्वे, धरमसिंह, खजू सिंह, पहलसिंह, सोनसिंह, ननकू सिंह, गृहा सिंह, सुग्रीम मरावी, चौधर सिंह, नन्हे लाल, सुरेश मरावी, अंगद सिंह मरावी, बसोरी सिंह, रहमत सिंह, भीमसिंह एवं अन्य 40-50 लोग थे जो अपने- अपने मवेशियों को लाकर कछार में लगी फसल को चराने लगे। तब हम खबर पाकर मैं मंगलसिंह, हरिशचन्द्र, मान सिंह तथा गांव के भारत मरावी, पिरमू सिंह, करम सिंह, जगत घरते, शिवचरन पट्टा खेत में जाकर देखे बाद में गांव के अन्य लोग भी आ गये तो हम सभी लोग डुलहरी के लोगों को खेत से मवेशियों को निकालने के लिये बोले तो ग्राम डुलहरी के ये सभी लोग हम लोगों को बोलने लगे यह हमारे गांव का चारागाह जंगल कछार है। @@@@@. @@@@@ तुम लोग इस कछार में खेती करते हो हम तो यहां अपने मवेशियों को चरायेंगे कहकर गंदी गंदी गालियां देते हुये फसल को चराने लगे। जब हम मवेशियों को खेत से बाहर निकालने बोले तो उक्त लोगों के साथ में अन्य लगभग 40 से 50 लोग ग्राम डुलहरी के हमारे गांव के लोगों के ऊपर लाठी पत्थर फेंककर मार रहे थे। ग्राम डुलहरी के लोगों के गुस्से तेवर को देखकर किसी तरह हमलोग वहां से बचकर अपने गांव तरफ भागने लगे। तब भी सभी लोग हमलोगों को बोल रहे थे अब यहा दोबारा फसल बोये तो तुम लोगों को जान से खतम कर देंगे कहकर हम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मारपीट से मेरे बाये आंख के पास, बांये हाथ के बाह, बांये पखोरा, दाहिने हाथ की कलाई में मंगलसिह के दाहिने आंख के पास, बांये हाथ की कलाई में, छग्गन सिंह के दाहिने हाथ कोहनी पास, उंगली, दाहिने हाथ की उंगली में, पखोरा, पीठ में तथा हरिशचन्द्र के दाहिने हाथ कलाई, दाहिने पैर के घुटने में चोट लगी है। तथा खेत के फसल को मवेशियों द्वारा चरा कर नुकसान कर दिये हैं। फिर हम सब लोग अपने गांव तरफ आ गये और मंगलसिंह, हरिशचन्द, छग्गन सिंह के साथ रिपोर्ट करने थाना आया हूं। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दर्ज रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294, 323,506,147,149 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

पुलिस – प्रशासन से कठोर कार्यवाही अपेक्षा

जिले में वन भूमि पर की जा रही खेती और दूसरे पक्ष द्वारा उसे नष्ट किए जाने के मामले कई वर्षों से सामने आ रहे है। ऐसे मामले विकासखंड मेहंदवानी के कुछ गांवों में लगभग हर वर्ष सामने आते है। जिनको लेकर संघर्ष की स्थितियां निर्मित होती देखी जा रही है। इन मामलों में पुलिस से कठोर कानूनी कार्यवाही की अपेक्षा है ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुघर्टना न घट सके। वहीं प्रशासन को ऐसे मामले संज्ञान में लेकर निष्पक्ष जांच करवा कर निर्णय किया जाना चाहिए ताकि किसी अनावश्यक घटना को रोका जा सके। चरनोई भूमि की स्थिति भी सार्वजनिक की जानी चाहिए ताकि विवाद ऐसे विवाद उत्पन्न न हो वही, कानून को अपने हाथों में लेकर विवाद करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाना चाहिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000