
KYC कर लोगों को गैस कनेक्शन का लाभ दिलाने दिया निर्देशित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अप्रैल 2022, शहपुरा, तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे ने गुरुवार के hp गैस एजेंसी का निरीक्षण किया। जिसमें प्रगति रिपोर्ट कम पाय जाने पर प्रगति बढ़ाने के लिये कहा गया, साथ ही प्रगति नही बढ़ने पर कार्यवाही की बात कही गई। उन्होंने संचालक को निर्देशित किया कि निर्धारित दिनाक पर शिविर लगाकर लोगों को गैस कनेक्शन का लाभ दिलाये।निरीक्षण के दौरान पटवारी आनद डेहरिया भी मौजूद रहे।