
वन्य जीव की खाल और अंगो की तस्करी के आरोप में जिले के एक युवा नेता सहित 18 लोगों को पकड़े जाने की खबर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 फरवरी 2021, वन्य प्राणी की खाल और वन्य जीव के अंगो सहित डिंडोरी जिले की सीमा में कथित माफियाओं को गिरफ्तार कर सामग्री जप्त किए जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है। वन्य जीवों के संरक्षण हेतु गठित एसटीएफ द्वारा विगत दिनों तीन आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है।
बताया जाता है कि कुल 18 लोगों को अब तक इस मामले में आरोपियों की जानकारी पर आरोपी बनाया गया है और इनके बयान के आधार पर अन्य स्थानों से भी सामग्री जप्त करने की कोशिश की जा रही है।
अमरपुर क्षेत्र से राजनैतिक दल के जाने माने युवा नेता के भी इस मामले में शामिल होने की जानकारी मिल रही है। अमरपुर और न्योसा क्षेत्र के कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है। वहीं इस मामले का खुलासा आज शाम तक अधिकृत रूप से होने की भी बात बताई जा रही है।