
अवैध तरीके से जमीन दूसरे व्यक्ति द्वारा बेचने की शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंची वृद्ध महिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 मार्च 2021, समनापुर अंतर्गत ग्राम क्यूटी की निवासी रामवती बाई पति हीरालाल जाति पारदी, उम्र 62 वर्ष ने कलेक्टर पहुंच कर जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के अनुसार क्यूटी माल, पटवारी हल्का नंबर 152 रा. नि.म.समनापुर खसरा नंबर 207 208 /1 रखवा 0.27, 0.13 इस भूमि को अपने स्वामित्व की बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई कि गांव के ही मनहरण सिंह पिता बृजलाल के द्वारा उक्त भूमि को किसी बाहर के व्यक्ति को विक्रय कर दिया गया है। इस बाबत चर्चा करने पर मनहरण सिंह ने महिला को गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी, जिसके चलते महिला ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए उक्त प्रकरण में भूमि संबंधी दस्तावेजों की जांच कर भूमि का प्रमाणीकरण कराए जाने से रोकने की मांग की है। वृद्ध महिला ने बताया कि भूमि संबंधी प्रकरण न्यायालय में लंबित है तब तक इस भूमि के प्रमाणीकरण पर रोक लगाई जाए तथा उसकी भूमि को अवैध रूप से बेचने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जांच कर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।