
अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2 सितम्बर 2020, आजजिला महिला कांग्रेस डिंडौरी अध्यक्ष श्रीमति संतोषी रामजी साहू के द्वारा एस डी एम डिंड़ौरी को कलेक्टर डिंड़ौरी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि डिंड़ौरी जिले में शराब ठेकेदार के द्वारा अवैध तरीके से शराब बेंची जा रही है अंग्रेजी शराब प्रतिबंधित क्षेत्रों में धड़ल्ले से मिल रही है ठेकेदार के गुर्गे हर जगह शराब उपलब्ध करवा रहे है। अवैध शराब की बिक्री से घरेलू हिंसा बढ़ रही है महिलाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा है वैसे भी कोरोना महामारी के कारण काम धंधे नहीं है और थोड़ा बहुत मिल भी रहा है तो वह भी शराब की भेंट चढ़ रही है।
ज्ञापन में निवेदन किया है कि अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में जिला महिला कांग्रेस डिंड़ौरी आंदोलन करने पर मजबूर होगी और जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर महिला कांग्रेस कि लक्ष्मी बाई ठाकुर रूकमाणी बाई आकांक्षा सोनी निशा धुर्वे किरण बाई उपस्थित रही