
कमिश्नर ने भूमि सुधार और मेढ बंधान के कार्यों का किया निरीक्षण
झिलमिला में भूमि सुधार से खेत बनेंगे उपजाऊ
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 26 नवंबर 2020, कमिशनर जबलपुर संभाग श्री. बी. चंद्रशेखर ने गुरूवार को ग्राम पंचायत झिलमिला जनपद पंचायत अमरपुर में भूमि सुधार एवं मेढ बंधान के अंतर्गत किये जा रहे भूमि सुधार के कार्याें का निरीक्षण किया। भूमि सुधार से किसानों की भूमि उपजाऊ बनेगी और किसान जमकर फसलों की पैदावार कर सकेंगे, ग्राम झिलमिला में किसानों को मक्का, सब्जी, धान इत्यादि फसल तैयार करने की नई तकनीकि के बारे मे बताया जायेगा। किसानों को व्यावसायिक फसलों की पैदावार करने की जानकारी दी जायेगी।
सिंचाई के लिए समीप स्थित तालाब का गहरीकरण किया गया है। तालाब का गहरीकरण होने से तालाब में जल भराव की क्षमता बढेगी और किसानों के खेतों में सिंचाई होगी। ग्राम झिलमिला में भूमिसुधार एवं मेढबंधान कार्य के लिए किसान श्री भंवर सिंह, श्री गुलाब सिंह, श्री मंगल सिंह, श्री रामप्रसाद, श्री ईष्वर सिंह, श्री रामभगत, श्री विष्णु सिंह, श्री विक्रम सिंह, श्री कीर्तन सिंह, श्री तोप सिंह की भूमि को उपजाऊ भूमि बनाने की कार्ययोजना बनाई गई है। कमिशनर जबलपुर संभाग श्री. बी. चंद्रशेखर ने भूमि सुधार एवं मेढबंधान के कार्याें की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डाॅ0 अमर सिंह उईके, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री बघेल, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.एस. कुसराम, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री चाडार सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।