
नैनपुर ने तवलपानी से जीता फाइनल मुकाबला
देव सिंह भारती :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 3 जनवरी 2021, जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्रातंर्गत भानपुर क्रिकेट क्लब केे तत्वाधान में टेनिस बाॅल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नैनपुर एंव तवलपानी के मध्य खेला गया, जिसमें टाॅस जीतकर तवलपानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर 70 रन बनाए और 71 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी नैनपुर की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मात्र 6 ओवरों में लक्ष्य प्राप्त कर आसानी से फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया।
मैन आफ द मैच रत्नेश नैनपुर व मैच में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करते हुए सेंकी ने अपनी टीम के लिए 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसे मेन आॅॅफ द सीरीज का पुरुष्कार दिया गया। विजेता टीम नैनपुर को अतिथियों के हस्ते 16000 रुपये की राषि व कप एंव उपविजेता टीम तवलपानी को 7500 रुपये की राशि एंव कप दिया गया। इस फाईनल मैच के अंपायर कामेश भारती और जुनैद खान रहे स्कोरर पारस साहू कमेंटेटर मोहम्मद मुबीन रजा भानपुर रहे।