
एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रभावी रूप से लागू करने अधिवक्ता संघ ने ज्ञापन सौंपा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मार्च 2021, विगत दिनों सिहोरा कोर्ट, जबलपुर में दिनदहाड़े न्यायालय परिसर में नकाबपोश बदमाश के द्वारा अधिवक्ता सूर्यभान सिंह के ऊपर प्राणघातक हमला करते हुए गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया, जिससे पूरा अधिवक्ता समुदाय आक्रोशित है।
.
अधिवक्ता संघ डिंडोरी ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए, संघ अधिवक्ताओं और न्यायालय की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। जिले के अधिवक्ताओं ने मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के आह्वान पर 25 मार्च को अर्द्ध दिवस का प्रतिवाद दिवस मनाते हुए न्यायालय कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया और प्रशासन को प्रधानमंत्री के नाम विनम्र अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट प्रभावी रूप से तत्काल लागू किया जावे ताकि अधिवक्ता समुदाय की जानमाल की रक्षा हो सके और अधिवक्ता वर्ग निर्भीक होकर न्यायालयीन कार्य कर सकें जिससे देश में न्याय की प्रक्रिया असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और अपराधिक हरकतों से प्रभावित न हो।
अधिवक्ता संघ द्वारा तहसीलदार विसेन सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता रेवा पांडे, प्रवेश कनौजे, इरफान मालिक, सिद्धार्थ शुक्ला, शुक्ला सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।