
दूधी मझौली में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 अगस्त 2020, विक्रमपुर पुलिस चौकी अन्तर्गत 8 अगस्त को ग्राम दूधी मझौली में पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी उम्र लगभग 40 से 42 वर्ष है। पुलिस चौकी विक्रमपुर में देहाती मर्ग इंटीमेशन क्रमांक 0/2020 धारा 174 जा, फौ का कायम कर जाँच मे लिया गया है।
उक्त व्यक्ति के बारे में किसी कोई जानकारी हो तो चौकी विक्रमपुर, थाना शाहपुर, जिला डिंडोरी या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देवे। संपर्क करने हेतु, चौकी प्रभारी वी आर हिनोते का मोबाइल नंबर 9981652190 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम डिंडोरी मोबाइल नंबर 7587617218, 9752217218 पर जानकारी अथवा सूचना हेतु संपर्क किया जा सकता है।