
अमरपुर से केरल मजदूरों को लेकर गया वाहन दुघर्टनाग्रस्त
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 अप्रैल 2021, जिले से केरल मजदूरों को छोड़ने गया वाहन वापसी में हैदराबाद में दुघर्टना का शिकार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर जनपद अन्तर्गत ग्राम सलावह छिवला टोला से तूफान वाहन मजदूरों को लेकर केरल गया था, वहां से मजदूरों को छोड़ कर आ रहे वाहन हैदराबाद के पास दुघर्टनाग्रस्त हो गया। दुघर्टना में वाहन को काफी नुक्सान पहुंचा है वहीं वाहन चालक और उसके साथी परसेल निवासी मदन यादव को गंभीर चोट आने की भी जानकारी मिल रही हैं।