
गाड़ासरई घरों में घुसा पानी, गन्नगुडा के कई घर हुए प्रभावित
गाड़ासरई से गणेश शर्मा :-
चकरार नदी की बाढ़ का असर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 18 अगस्त 2020, गाड़ासरई, गन्नागुड़ा में घरों मे घुसा पानी, गरीबो के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस थाना के समीप गाड़ासरई से आने वाली नाले में चकरार नदी की बाढ़ के दबाव के चलते पानी निकासी रुकने से लोगो के घरों में पानी भर गया।
गन्नागुड़ा वॉर्ड नंबर 1,और 5, पुलिस थाना मोहल्ले में चकरार नदी के ठेल से पानी का स्तर इतना बढ़ा की ईश्वरी मरावी,केती बाई, नंदकुमार बनवासी,सुरति बाई बनवासी,रमइया बाई आदि के घरों में पानी घुस गया और भारी क्षति की जानकारी मिल रही है। जिसमे इन चिन्हित घरों का बुरा हाल हुआ, कमजोर मकानों की स्थिति खराब हो गई है, घर का सामान और खाद्य पदार्थ भी खराब हो गया है।