
आकाशीय बिजली गिरने से 5 मवेशीयों की मौत एवं 2 घायल
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2020, जनपद पंचायत अमरपुर अतंर्गत ग्राम कोको निवासी संतु पिता किरनू भैना, चैन दास पिता बिरसिंह, लोटसिंह पिता बारे लाल, धर्म सिंह पिता देवलाल एवं प्रीतम यादव पिता कखनू मवेशी चराने जब जंगल में गए थे तभी दोपहर करीब 1 बजे अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से इन कृषकों के 2 गाय, 2 बैल तथा 1 नाटा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो मवेशी घायल बताए जा रहै हैं। इन सभी कृषकों ने बताया कि मवेशीयों की मृत्यु हो जाने बाद हमारे सामने एक नई समस्या उत्पन्न हो गई हैं। जिससे हम अपने कृषि कार्य प्रारम्भ कैसे कर पायेगें? जबकि मौसम अनुसार कृषि कार्य लगभग प्रारम्भ हो चुका हैं। शासन प्रशासन द्वारा इन सभी कृषकों को अतिशीघ्र क्षति पूर्ती अनुदान राशी दिया जाना उचित होगा। ताकि ये समय पर अन्य कृषकों की ही तरह कृषि कार्य प्रारम्भ कर सके।