
केंद्रीय मंत्री श्री फग्गनसिंह कुलस्ते का वाहन भोपाल में दुर्घटनाग्रस्त
डिंडोरी,17 फरवरी 2020, प्रदेशाध्यक्ष बी डी शर्मा जी के कार्यभार ग्रहण करने व प्रथम भोपाल आगमन के अवसर पर आयजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जी का वाहन भोपाल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, गंभीर दुर्घटना होने के वावजूद कुलस्ते को कोई गंभीर चोट नही आई।
प्राप्त जानकारी केअनुसार व्हीआईपी गेस्ट हाउस से भाजपा कार्यालय जाने के दौरान उनका वाहन आगे चल रहे वाहन से टकरा गया और इसी बीच पीछे से आ रहा वाहन भी उनके वाहन से टकरा गया। दोनों ओर से हुई टक्कर में मंत्री जी की गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।इसके बाद देर शाम श्री कुलस्ते भोपाल में जिले के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करने पहुंचे।