सलैया रमपुरी प्रधानमंत्री सड़क हुई जर्जर, विभाग की गुणवत्ता पर सवाल

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 अक्टूबर 2020, सलैया से रमपुरी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क लंबाई 1.95 km पूरी तरह से खस्ताहाल हो चुकी है। जगह जगह गिटटी उखड़कर पूरी सड़क पर बिखरी पड़ी हैं, जिस पर चलना कठिन हो रहा है। कई जगह गड्ढे हो चुके हैं कुल मिलाकर सड़क ऊबड़खाबड़ हो चुकी है जिसमें वाहन चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, समय से पहले बनने की कुछ ही सालों में सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है।

ज्ञात हो कि इसी रोड से आगे शाहपुर का सीधा मार्ग है जिससे लोगों का आना जाना लगा ही रहता है। लेकिन रोड खराब होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

 

प्रधानमंत्री सड़कों की गुणवत्ता पर उठते सवाल

आदिवासी अंचल में सरकार ने आवागमन की पर्याप्त व्यवस्थाएं की है करोड़ों रुपए की लागत से सड़के बनवाई गई है किन्तु निर्माण एजेंसी की अनदेखी से जिले भर में प्रधानमंत्री सड़कों की स्थिति दयनीय है और ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण की जा रही है वहीं गारंटी काल में भी न तो ठेकेदारों द्वारा मरम्मत की जाती है न ही संधारण कार्य किया जाता है। गौरतलब है कि विगत दिनों में “जनपथ टुडे” ने ऐसी लगभग दर्जन भर सड़कों और घटिया कार्यों का न सिर्फ खुलासा किया है बल्कि इनकी जानकारी उच्च स्तर तक पहुंचाने के भी प्रयास किए है जिससे विभाग की नींद जरूर खुली है किन्तु जिले में जो घटिया निर्माण किए गए है उनसे आमजन परेशान है वहीं इन सड़कों के संधारण और मरम्मत की पर्याप्त राशि का प्रावधान होने के बाद भी इन सड़कों को ठेकेदार दुरुस्त नहीं करते जिस पर प्रशासन को सख्ती से समीक्षा कर इस दिशा में कार्यवाही करनी चाहिए।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000