
शासकीय मॉडल स्कूल करंजिया में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अगस्त 2022, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय मॉडल स्कूल करंजिया में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शासकीय मॉडल स्कूल करंजिया से पलक गुप्ता एवं मीनाक्षी पटले की टीम ने सयुक्त रूप से प्रथम स्थान एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय करंजिया से अभिलाषा गोखले की टीम ने द्वितीय स्थान तथा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया से शालिनी सिन्द्राम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस थाना करंजिया की टीम एवं प्राचार्य आर के पांडेय, श्रीमती ममता साहू, श्रीमती रेवती गवले, फिरोजा खान, श्रीमती यगकला धुर्वे, श्रीमती उर्मिला मरावी, केशव प्रसाद तिवारी सहित समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।