
किशोर किशोरी को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 अक्टूबर 2020, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम भारतीय महिला मंडल के पदाधिकारियों ने गुरुवार को ग्राम भैंसलगान में कार्यक्रम आयोजित कर किशोर एवं किशोरियों को पोषण आहार आयरन की गोली नियमित रूप से खाने की सलाह दी। इस दौरान नशा मुक्ति और बाल विवाह के दुष्परिणामों से उपस्थित ग्रामीणों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्राशिक्षक श्रवण मौहारी और अर्चना यादव शामिल रहे।