
पुलिस गस्त और सतर्कता से बजाग मुख्यालय में लॉक डॉउन का रहा खासा असर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, बजाग 26 जुलाई 2020, थाना प्रभारी अनुराग जमदार द्वारा आज बजाग में गश्त दे कर कंप्लीट लॉक डॉउन में घरों में रहने की समझाइश दी जाती रही।वही आज नगर व्यापारी बंधुओ का भी संगठन देखने को मिला उन्होंने आज बाजार को पूरी तरह बंद रखा और पूरी तरह से कारोबार बन्द किए जाने से नगर पूरी तरह शांत रहा पूरी तरह से शासन प्रसाशन के नियमों का पालन करते नजर आये। पुलिस की गस्त का मुख्यालय पर खासा असर देखा गया।