
सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
जनपथ टुडे, बजाग, 19 नवम्बर 2021, श्रीमद् ज्ञान यज्ञ बजाग तहसील मोहल्ला मे दिनांक 14 नवम्बर से प्रारंभ है 22 नवम्बर को कथा का समापन होगा। कथावाचक पंडित प्रमोद त्रिपाठी जी के द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। संयोजक हरिलाल साहू एवं पूज्य माता विद्या बाई साहू के द्वारा पूज्य पिता स्वर्गीय नेमीचंद साहू जी के पुण्य स्मृति मे श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा का लाभ लेने प्रतिदिन भक्तों का तांता लग रहा है। बड़ी संख्या मे आकर लोग कथा का लाभ ले रहे है एवं कथा का अमृत पान करते है।
कथा के तृतीय दिवस है श्रीमद् भागवत कथा कर, वामन भगवान जी की कथा के साथ साथ झाँकी निकाली गई। जिसमे भक्तों ने बड़े हर्ष के साथ पूजन अर्चन कर कथा का श्रवण किया।