
लावारिस हालत में मिली बच्ची, डायल 100 ने पहुंचाया घर
समनापुर FRV की सार्थक कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, जनवरी 28 जुलाई 2021, समनापुर थाना अंतर्गत कस्बा में मंगलवार की शाम एक किराना दुकान के बाहर 10 साल की बच्ची को लावारिस हालत में देखा गया। जिसकी जानकारी जागरूक नागरिक नीलू पिता कार्तिक ने डायल 100 सेवा को फोन के माध्यम से दी। सूचना पर समनापुर थाना में DIAL 100 सर्विस के तहत संचालित FRV (Fast Response Vehicle) वाहन मौके पर पहुंचा और पाया की लगभग 10 साल की मासूम किराना दुकान के समीप गुमशुम हालात में बैठी है।
जानकारी लेने पर लड़की ने अपना नाम ममता बताया, जिसके बाद FRV स्टाफ ने बच्ची के घर का पता लगाया। लेकिन वहां पहुंचने पर ममता के घर पर ताला लगा पाया गया। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर DAIL 100 स्टाफ ने गांव में कोटवार की सहायता से ममता के मामा की तलाश की और बच्ची को उसके मामा के घर छोड़ा। मासूम के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देश पर उक्त कार्यवाही में FRV में तैनात उपनिरीक्षक RL मांझी और पायलट भीम लाल यादव ने सार्थक कार्रवाई को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि बुजुर्ग, महिला और बच्चों को संरक्षणऔर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने समूचे यूनिफॉर्म फोर्स को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं ।जिनके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।