
करंजिया :कनवा नाला में आई बाढ़, 3 घंटे तक राजमार्ग बाधित
गनी खान –
प्रशासनिक लापरवाही उजागर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 सितंबर 2022, जिले के करंजिया जनपद क्षेत्र अन्तर्गत करंजिया से अमरकंटक के बीच कानवा नाला में दिन भर से जारी भारी बरसात के चलते बाढ़ आ गई। बाढ़ से आवागमन पूरी तरह प्रभावित रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरकंटक से 15 किलोमीटर की दूरी पर कनवा नाला में कई घंटे जाम लगा रहा, जिससे अमरकंटक से जबलपुर राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
लापरवाह प्रशासनिक व्यवस्था उजागर
गौरतलब है कि बाढ़ के दौरान पुल पुलिया पर अवरोधक लगाए जाते है। जिससे वाहन और लोग जलस्तर अधिक होने पर पुल पार न करे, दुर्घटना की संभावना के चलते पुलिस और प्रशासन मुस्तैद होता है किन्तु राजमार्ग और मुख्यमार्ग पर बाढ़ के दौरान सामने आ रही तस्वीरों में पुलिस और प्रशासन नदारत होने से लोग बाढ़ के दौरान पुल पार करते नज़र आ रहे है।