
यूक्रेन में फंसे डिंडोरी के सबुज विश्वास हंगरी सीमा के लिए रवाना
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 1 मार्च 2022, जिला मुख्यालय के पुरानी डिंडोरी क्षेत्र के निवासी डाक्टर विश्वास के पुत्र सबुज युक्रेन के खारकिव शहर में फंसे हुए थे और आज इसी शहर पर रूसी सेना के हमले में एक भारतीय युवक की मौत की खबर से परिजनों की रो रो कर बुरी हालत थी। सबुज की अपने परिजनों से भी बात नहीं हो पा रही थी बताया जा रहा था कि रूस के तेज होते हमलों की वजह से उन्हें बंकर में सुरक्षित रखा गया था जहां नेटवर्क नहीं था।
परिवारजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूक्रेन सरकार ने ट्रेन के माध्यम से इस छात्र को हंगरी बॉर्डर की ओर रवाना कर दिया है, जहां से इसे वापस भारत भेजने की कार्यवाही सरकार स्तर पर किए जाने की संभावना है। परिजनों के अनुसार मंगलवार की शाम उसने साथियों के साथ हंगरी सीमा की ओर ट्रेन से रवाना होने की सूचना दी है जहां वह लगभग 10 घंटे में पहुंच जाएगा यह बड़े राहत की खबर है।