
गोड़ी संस्कृति साहित्य चित्रकला का आयोजन किया गया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 26 सितंबर 2022, गोंडवाना महासभा जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश के तत्वधान में जिला डिंडोरी के गोंडवाना महासभा के द्वारा जिला स्तरीय सद्गुरू कॉम्प्लेक्स में गोंडी संस्कृति साहित्य चित्रकार के विषय में शोधक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कि बहुत से गोंडी सांस्कृतिक के जानकार एवं चित्रकारो ने इस पर अपनी कला को प्रदर्शित किया। विषय के अच्छे जानकार माने जाने वाले मुनींद्र मोंगरे जी एवं परमेश्वर धुर्वे जी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होने साहित्य और चित्रकला के विषय में सभी उपस्थित जनों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
आयोजित परिचर्चा के साथ चित्रकारों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष, त्रिरुमान मोहन सिंह धुर्वे, जिला सचिव चमन गोड, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष फूलवती कुरचाम, भूमका- मंगल सिंह परस्ते, युवा प्रकोष्ठ अवधेश धुर्वे, जिला अध्यक्ष गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन सुनील मरावी आदि आयोजन में उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।