
कमिश्नर ने किया कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 27 मार्च 2021, संभागायुक्त चंद्रशेखर बोरकर एवं अरुण कुमार विश्वकर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक कलेक्टर सृष्टि देशमुख, एस डी एम महेश मंडलोई के द्वारा तेजस्विनी कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई बजाग का शनिवार को अवलोकन कि द्वारा तेजस्विनी विकास वाहिनी महिला महासंघ गाड़ासरई से चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई।
.
महिलाओं के द्वारा बताया गया कि कोदो कुटकी प्रसंस्करण इकाई 2017 से हमारे द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस इकाई से 15 -16 महिलाओं को प्रत्यक्ष व 2700 परिवार को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिल रहा है। इकाई में प्रसस्कृत कोदो कुटकी चावल को जिले में संचालित बेकरी इकाई, कोदो बर्फी नमकीन इकाई में आपूर्ति करते है साथ ही हमारे द्वारा कोदो कुटकी से बर्फी भी तैयार की जाती है जिसे आंगनवाड़ी केंद्रों में आपूर्ति की जाती है। इन गतिविधियों से 25 से 30 हजार रूपये का मासिक आमदनी की जानकारी भी दी गई।
आयुक्त के द्वारा प्रसंस्करण इकाई में स्थापित मशीनों का अवलोकन कर ऑनलाइन मार्केटिंग व कोदो कुटकी के विक्रय हेतु व्यापारियों से टेंडर आमंत्रित करने और प्रचार प्रसार हेतु कोदो महोत्सव आयोजित करने का सुझाव दिया गया l इस दौरान राज्य समन्वयक यशवंत सोनवानी द्वारा जानकारी दी गई कि करंजिया में संचालित पावरलूम व हेंडलूम पर बेडशीट, गमछा, साड़ी, दोपट्टा तैयार किये जा रहें हैँ, जिन पर गोंडी पेंटिंग कर ट्रायफेड को सप्लाई की जाती है। इसके पश्चात बौना कथरिया में मशरूम इकाई का अवलोकन किया गया जहाँ कमिश्नर बोरकर ने मशरूम प्रयोग की प्रशंसा की है। इस दौरान समन्वयक निरंजन माहोरे, पुष्पा कुशराम संघ सचिव, कमल सोनवानी संघमित्र व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।