
सर्प दंश से महिला की मौत
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जुलाई 2020, डिंडोरी शाहपुर थाना अन्तर्गत कुर्कवारा में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे एक महिला को सांप ने काट लिया जिसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां शाम लगभग 6 बजे उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जानकारी में बतलाया गया की महिला फुलमत बाईं पति मन्ना सिंह जाति गोड़ छप्पर में रखे कपड़े निकाल रही थी तभी दाहिने हाथ की उंगली में सांप ने काट लिया जिसके बाद महिला ने परिजनों को बताया लेकिन परिजन बजाय चिकित्सीय उपचार के गांव में ही झाड़ फूक कराना शुरू किया लेकिन राहत न मिलते देख 108 वाहन को सूचित किया जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल लाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला ने चंद समय बाद दम तोड़ दिया सूचना के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने
पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव का पी एम करा परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को भी भानपुर निवासी एक व्यक्ति की भी सर्पदंश के कारण उपचार के दौरान मौत हुई थी लगातार जिले में सर्प दंश की घटनाओं में इजाफा हो रहा है जिसमे कई लोगो की हो चुकी है।