
रोटरी क्लब नर्मदा वेली डिंडौरी ने जरूरतमंदो को वितरित किए कंबल
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 13 दिसंबर 2020, रोटरी क्लब नर्मदा वैली डिंडौरी के सदस्यों द्वारा 12 दिसम्बर को कड़कड़ाती ठंड में रात में नगर भ्रमण कर ठंड में जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया।
अध्यक्ष संदीप तिवारी जी ने बताया रोटरी क्लब नर्मदावेली पूर्व में भी जन कल्याण के कार्य करती रही है। संस्था द्वारा डिंडौरी जिले को एक शव वाहन ,एक शव रेफ्रिजरेटर, वाटर कूलर फ्री सेवा के लिए नगर हित में दान कर चुके है।
रोटेरियन कमलेश अवधिया जी ने बताया ,शनिवार 12 दिसम्बर की रात को रोटरी क्लब नर्मदावेली ने जिला चिकित्सालय में जा कर जरूरतमंदो को कंबल वितरित किये ,कंबल वितरण में रोटेरियन तकाज मंसूरी,अखलेश सोनी डॉक्टर पठान, राकेश अवधिया,सुरेंद्र बर्मन ने सहयोग प्रदान किया।