रोटरी क्लब ने मॉस्क बॉटकर चलाया जनजागरण अभियान

Listen to this article

जनपथ टुडे,डिण्डौरी, 31 जुलाई 2020, रोटरी क्लब डिण्डौरी अनंता ने रानी अवंती बाई चौक मे आने वाले राखी पर्व को लेकर नगर मे भारी भीड़ को देखते हुए ‘‘मॉस्क है तो जहान है’’ नाम से जनजागरण अभियान के तहत राहगीरो को एवं नगर के नागरिको को मॉस्क वितरण कर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी को समझाइस दी इस कार्यक्रम मे यातायात प्रभारी एवं उनकी समस्त टीम का सहयोग रहा।

कोरोना से बचाव मे ही सुरक्षा है जिस प्रकार कोरोना महामारी विश्व के कोने कोने मे फैलकर तांडव कर रही है दुनिया भर मे लाखो जिंदगी कोरोना नामक बीमारी ने निगल ली और आगे जब तक इस बीमारी की दवाई नही आ जाती तब तक हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है। हमे घर से बाहर निकलते समय हमेशा मॉस्क का उपयोग करना है यह आपकी जान की रक्षा के लिए है सिर्फ औपचारिकता के लिए मॉस्क नही अपितु हमेशा इसका उपयोग किया जाना आवश्यक है। सामाजिक दूरी का निरंतर पालन करे हाथ मिलाने से बचे हाथो को हर घंटे सेनेटाइजर या साबून से धोयें और शासन प्रसाशन के दिये गये निर्देशो का पालन करे और अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाए।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने आगे बताया कि जिस दिन से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लॉकडाउन की घोषणा की है उसी समय से रोटरी क्लब डिण्डौरी अनंता के द्वारा लगातार जरूरतमंदो को राशन बॉटने का कार्य एवं कोरोना योद्वा

पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी,सफाईकर्मियो को स्वल्पाहार देना एवं उनका सम्मान कर उनके कार्यो के लिए धन्यवाद प्रेषित करना साथ ही नगर के नागरिको को मॉस्क बॉटने एवं कोरोना संकट से बचाव हेतु जानकारी देने का कार्य निरंतर क्लब के द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम मे यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष अविनाश छाबड़ा,सचिव सुभाष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश साहू, पूर्व अध्यक्ष आशीष शुक्ला,रोटेरियन बलराम तिवारी, रोटेरियन शरद छावड़ा, रोटेरियन डॉ आंनद गोलहानी,रोटेरियन के.सी.झाकर, रोटेरियन अनिल अवधिया, रोटेरियन दशरथ सिंह राठौर, रोटेरियन राजेन्द्र परमार, रोटेरियन पियूष दुबे, रोटेरियन अखिलेश सोनी, रोटेरियन सौरभ दुबे, मुकेश बैरागी, अशोक कुमार, विजय पाल,पवन बर्मन एवं नागरिकगण मोजूद रहें।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000