
नर्मदा समग्र एवं युवा सेवा ग्रुप ने किया वृक्षारोपण
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 अगस्त 2022, बुधवार को नगर के उत्तर तट पर स्थित साकेत नगर के पास नर्मदा समग्र एवं माँ रेवा सेवा ग्रुप के तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें बरगद एवं पीपल के 30 पौधे लगाए गए साथ ही 30 और वृक्ष और लगाए जाएंगे और वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर चलेगा।
इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के द्वारा अपने पूर्वजो की स्मृति में वृक्षों का पूजन अर्चन कर संकल्प लेकर पौधों का रोपण किया जा रहा है। कार्यक्रम में नर्मदा समग्र एवं रेवा सेवा ग्रुप के कार्यकर्ता, शहर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति रही।