
चौरादादर में भवन नहीं होने से नहीं लग पा रही मिडिल स्कूल की कक्षाएं
रूपेश सारीवान :
सामुदायिक भवन पर आजीविका समूह का कब्जा
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 नवम्बर 2021, करजिंया जनपद पंचायत अन्तर्गत चौरादादर ग्राम पंचायत में मिडिल स्कूल तो है पर भवन नहीं है। जिस वजह से बच्चों को पढाई के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
छात्रों की बैठक व्यवस्था नहीं है, सरपंच शिक्षा जारी रह सके इसलिए समुदायिक भवन मे कक्षाएं शुरू करवाना चाहते है।लेकिन सामुदायिक भवन पर आजिविका समूहों का कब्ज़ा है। जिसे ग्राम पंचायत द्वारा खाली करवाने पर समूह खाली नहीं कर रहा है। सरंपच ने बताया की कई बार समूह के सदस्यों को बोला गया कि भवन खाली करे, यहां स्कूल लगाया जाएगा पर आजिविका समूह वाले भवन खाली नहीं कर रहे हैं।
बी ई ओ आफिस मे भी समस्या की शिकायत कर चुके है और जनपद मे भी पर जिम्मेदार अधिकारी न तो स्कूल हेतु भवन कि व्यवस्था कर रहे है न ही सामुदायिक भवन खाली करा कर वहां कक्षाओं के संचालन में रूचि ले रहे है। छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है पढ़ाई चौपट है पर कोई कार्यवाही जिम्मेदार नहीं कर रहे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।