
शहपुरा/ पंच सरपंच के नाम निर्देशन पत्र लेने हेतु 8 क्लस्टर बनेंगे
पंचायत चुनाव के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी ने ली बैठक
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 दिसंबर 2021, शहपुरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व काजल जावला ने तहसील परिसर में राजनैतिक व्यक्तियों और पत्रकारो के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान एसडीएम काजल जावला ने बताया कि आगामी 13 तारीख से नाम निर्देशन पत्र लिये जावेगें जिसमें सरपंच व पंचो के लिए 8 क्लस्टर बनाये गये है जहां पर एआरओ बैठेंगे और नाम निर्देशन फार्म लेंगे। साथ ही जनपद सदस्य के लिए एस डीएम कार्यालय में फार्म लिये जावेगें । संपत्ति विरूपण के तहत यात्री प्रतिक्षालय, टैंकरो व अन्य जगह जहां पर भी राजनैतिक पोस्टर व अन्य सामग्रीया लगी हुई है उन्हे हटाने के निर्देश दिए। चुनाव के दौरान शस्त्र लाईसेंस निरस्त कर दिये गये है, जिनके पास भी लाइसेंसी हथियार है वे अपने हथियार थाने में जमा करवाये। प्रिंटिंग प्रेस संचालक जानकारी कार्यालय को प्रस्तुत करे। पूरे जिले में आचार संहिता लगी हुई इसलिए कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडेगा यदि ऐसा पाया जाता है तो कार्यवाही की जावेगी ।
बैठक के दौरान तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे,सीईओ जनपद पंचायत राजीव तिवारी, राजकुमार मरावी, बलीराम राम साहू आर ई आई, अमित कछवाहा, अशोकक पाठक, सुरेन्द्र साहू , हरीश राय, सलभ साहू , रामलाल रजक , राजेश गुप्ता, मनीष साहू , अजय शर्मा सहितसभी पत्रकारगण मौजूद थे।