
कुमारी नीना आशापुरे होंगी डिंडोरी जिला न्यायधीश
इरफान मालिक :-
जनपद टुडे, डिंडोरी, 29 जनवरी 2022, प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के द्वारा जारी आदेशानुसार कुमारी नीना आशापुरे डिंडोरी जिला एवं सत्र न्यायालय की प्रधान न्यायधीश होगी। कुमारी नीना आशापुरे वर्तमान में बड़वानी में कार्यरत है जहां से स्थानांतरित होकर डिंडोरी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के दायित्वों को संभालेंगी।
उल्लेखनीय है विगत दिसम्बर माह में जिला न्यायालय में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरिशरण यादव, सेवा निवृत्त हो गयें थे और प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश हिदायतुल्लाह खान साहब प्रभार संभाल रहे थे।