
थाने में मनाई गई होली, पुलिस के साथ नगर के लोग भी हुए शामिल
जनपथ टुडे,13.03.2020,
डिंडोरी जिले के गाड़ासरई थाना प्रभारी श्री हरिशंकर तिवारी जी के नेतृत्व में भव्य तरीके से मनाई गई। थाने के प्रांगण में रंग गुलाल से होली खेली गई। कहा जा रहा है कि इससे पहले पिछले वर्ष भी थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया जी के द्वारा थाने में होली पर्व और नगर के नागरिकों को समस्त स्टॉप के द्वारा गुलाल,लगाकर शांति बनाए रखने के संदेश का सुभारम्भ किया गया था।
थाना परिसर में शालीनतापूर्वक स्टाफ के सभी लोगो ने आपस में होली खेली और नगर के प्रतिष्ठत नागरिकों ने भी पुलिस स्टाफ को होली पर शुभकामनाएं थी।