
झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 जुलाई 2020, आज सुबह से लगभग पूरे जिले में लगातार बरसात जो रही है जिससे नदी नालों में भी पानी बड़ रहा है, किसानों के चेहरे खिल गए है, खेतो को तर करती हुई बरसात ने नदियों का रुख किया है। कई स्थानों पर छोटे नालो में पानी ऊपर आ जाने से मार्ग भी अवरुद्ध हुआ बताया जाता है। कल देर रात से ही मौसम बदलने के संकेत मिल रहे थे बादलों की गरज के साथ जिले के सभी क्षेत्रों में बरसात होने की खबर है, नर्मदा का भी जल स्तर भी बढ़ रहा है।
मुड़की से घानामार और नेवासा रोड पर रोरा नदी उफान पर है फिलहाल मार्ग बन्द हो चुका है।