
“मीट मार्केट” हटाने कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 जून 2021, जिला मुख्यालय में अवंती बाई चौक से नर्मदा पुल को जाने वाले मार्ग के किनारे अंडा, मुर्गा, मीट व मछली विक्रेताओं को वहां से हटाए जाने के प्रयास में कल प्रशासनिक अमला असफल रहा। एसडीएम के नेतृत्व में यहां से इन्हें बाईपास पर बने मछली मार्केट में भेजने के प्रयास विफल रहे, जिस पर नगर में नाराजगी देखी जा रही है। श्रद्धालुओं का मानना है कि इन दुकानदारों द्वारा फैलाई जाने वाली गंदगी नाले से नर्मदा में जाती है जिससे पवित्र जल दूषित होता है। बही यहां फैलने वाली गंदगी और बदबू के चलते मार्ग से निकलने वाले लोगों को परेशानी होती है।
इस समस्या के निदान के लिए आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, आलोक शर्मा, प्रकाश मिश्रा, शिवराज ठाकुर के साथ नगर के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए नर्मदा मार्ग पर स्थित मीट मार्केट को हटाए जाने की मांग की है। इस कारोबार से फैलने वाली गंदगी से नर्मदा में हो रहे प्रदूषण से आमजन आक्रोशित है अतः प्रशासन से इस पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।