
मधुमक्खियों के हमले से स्कूल के छात्र हुए घायल अभिभावकों का स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
गोरखपुर हाई एवं मिडिल स्कूल का मामला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 10 फरवरी 2022, गोरखपुर-करंजिया विकासखंड के अंतर्गत कस्बा गोरखपुर में बुधवार को स्कूल लगने के समय हाईस्कूल के खेल मैदान में बनी पानी की टंकी में छत्ता बनाकर रहने वाले मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक छात्र छात्राओं पर हमला बोल दिया। इसमें गोरखपुर हाई एवं मिडिल स्कूल के लगभग आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। वहीं टंकी के पास के यात्री प्रतीक्षालय में कालेज जाने बस का इंतजार कर रहें, करंजिया शासकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र तबलूटोला निवासी गुलशन पिता महेश परस्ते तथा रागिनी पिता महेश परस्ते पर झुंड ने बुरी तरह से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसमें गुलशन की स्थिति काफी नाजुक हो गई थी। लेकिन ठीक समय पर प्राथमिक उपचार मिलने से स्थिति संभल गई वह फिलहाल खतरें से बाहर हैं। उसें डिंडौरी उपचार हेतु रिफर किया गया हैं। जबकि विकास पिता भोला यादव कक्षा दसवीं सूजल पिता विजय बनवासी कक्षा छठवीं का निजी क्लीनिक में उपचार जारी है इन्हें भी मधुमक्खियों ने डंक मारे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को जब मधुमक्खियों ने छात्रों पर हमला बोला तो बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गई। बच्चें बस्ता और साइकिल वहीं छोड़ जान बचाकर भागने लगें। जो बच्चें स्कूल भवन के पास थे उन्होंने खुद को क्लास के अंदर बंद कर लिया। इसलिए सुरक्षित बच गए परंतु जो मैदान से होकर स्कूल जा रहें थे वें चपेट में आ गए। उस समय बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं स्कूल के आसपास मौजूद थे।
गुलशन के बारे में बताया गया कि वो घर से कालेज जाने निकला था गोरखपुर से बस में बैठकर करंजिया कालेज आना जाना करता है बुधवार को भी वो बस के इंतजार में था तभी अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल उसके सिर से लेकर गले तक सैकड़ों ढंक चुभो दिया मधुमक्खियों के हमले से वह दर्द से कराह रहा था। जब सहनशक्ति घटने लगी तो वह बदहवास होकर पटरी पर गिर गया तब किसी राहगीर ने उठाकर उसको कस्बा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहा जाकर उसें उपचार मिला। जबकि उसकी बहन रागिनी सामने वाले घर में दौड़कर घुस गई फिर भी उसके आंख और माथे पर ढंक के निशान हैं।
स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
इस घटना के बाद आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया हैं। उनका कहना था कि स्कूल के तमाम जवाबदार रोजाना मधुमक्खी के छत्ते के नजदीक से होकर गुजरतें हैं। उन्हें इस के बारे में भलीभांति जानकारी हैं बावजूद इसके छत्तों को समय पर हटाने के लिए ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण आज बच्चों के साथ यह हादसा हुआ। भविष्य में दोबारा इस प्रकार की घटना न घटे इस पर विचार किया जाना आवश्यक है।
“स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला मामले पर स्कूल प्रबंधन को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा हैं। साथ ही मधुमक्खियों को भी टंकी से हटाने का इंतजाम किया जाएगा।”
मदनसिंंह परस्ते,
BEO, करंजिया