
विशेष जनजाति क्षेत्र बजाग में कॉलेज चलो अभियान– डॉ मनोज कुशवाहा
जन पथ टुडे डिंडोरी 11 दिसंबर शासकीय महाविद्यालय बजाग में शासन के निर्देशानुसार कॉलेज चलो अभियान की शुरुआत प्राचार्य डॉ मनोज कुशवाहा के निर्देशन में प्रारंभ किया गया । इस अभियान में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी पावर पॉइंट के माध्यम से प्रदान की गई, जिसमें यह बताया गया कि एससी-एसटी के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकों के वितरण के अलावा एससी, एसटी, ओबीसी को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है साथ ही विद्यार्थियों को आवास छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। भारत सरकार द्वारा स्वयं पोर्टल के माध्यम से विभिन्न आधुनिक एवं रोजगार परख पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं, ये पाठ्यक्रम व्यक्तित्व विकास के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दो स्नातक पाठ्यक्रम एक ही सत्र में किया जा सकता है। विद्यार्थियों से पूछा गया कि वे किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उन्होंने अपनी योजनाएं बताई । शासकीय महाविद्यालय बजाग में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के माध्यम से बी. ए. का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है तथा भोज से विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन होता है । डॉक्टर शैलेश साहू डॉक्टर प्रियंका तिवारी सतीश वर्मा नंदनी साहू एवं डॉक्टर जेपी यादव ने विशेष योगदान दिया , इस अवसर पर बी. ए .फाइनल वर्ष के विद्यार्थी महेंद्र अवधिया, मंदाकिनी , सीमा वाटिया, लक्ष्मी तोतडिया आदि ने पारंपरिक आदिवासी वेअभूसा में कॉलेज चलो अभियान में भाग लिया। 5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित महाविद्यालय भवन में कक्षाओं के संचालन से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि डॉक्टर मनोज कुशवाहा की लगातार सक्रियता एवं उच्च अधिकारियों से निरंतर संपर्क से नवीन भवन में कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो सका इसके पूर्व भी प्राचार्य उत्कृष्ट कार्य के लिए उच्च मंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुके हैं।